Jharkhand: झारखंड में सियासी हलचल काफी गर्म है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अन्नपूर्णा देवी (Annpurna Devi) गुरुवार को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बड़ी बात कह गईं. जो अब चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार को खतरा महसूस हो रहा है क्योंकि बीजेपी राज्य में एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए नजर आ रही है.


'मजबूत विपक्ष के के रूप में नजर आ रही बीजेपी'
दरअसल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मोदीनगर की शिवाजी मैदान में एक धरने में भाग लिया था. इस दौरान वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नजर आईं, और उन्होंने झामुमो(JMM) कांग्रेस(INC)और राजद(RJD)सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने पलामू जिला कलेक्ट्रेट के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार अपने गलत कामों से जल्द ही गिरने वाली है. वह डरा हुआ महसूस कर रही है, क्योंकि राज्य में बीजेपी एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है.


'लगेगा राष्ट्रपति शासन'
इसी दौरान कोडरमा के सांसद से यह सवाल पूछा गया की क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है? इसपर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अपने भ्रष्ट कामों की वजह से जल्द ही ढह जाएगी और हम इसका इंतजार कर रहे हैं. वहीं बीजेपी एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है, जिसके कारण हेमंत सरकार खतरा महसूस कर रही है. कोडरमा सांसद ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के तहत झारखंड के खनिज संसाधनों को मुख्यमंत्री की मर्जी से लूटा जा रहा है. जिसके जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है.


जानकारी के लिए बता दें कि बीते 17 नवंबर को ईडी (Enforcement Directorate) की टीम ने खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन (Hemant Soren)से झारखंड की राजधानी रांची में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इस मामले पर ईडी ने हेमंत सोरेन से कई सारे सवाल भी किए थे. इस पूछताछ के बाद झारखंड की राजनीति काफी गरमाई हुई है, और बीजेपी जमकर हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोल रही है.


Jharkhand Politics: 'हेमंत सरकार को हटाना है झारखंड को बचाना है', दुमका की रैली में बोले बाबूलाल मरांडी