Jharkhand में डायन बताकर एक और महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) में डायन बताकर हत्या कर देने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब रांची में एक महिला को डायन करार देकर उसके अपने ही भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया है.
Jharkhand Woman Murder In Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में डायन हत्या और प्रताड़ना की घटनाएं थम नहीं रही हैं. मंगलवार को रांची (Ranchi) के तमाड़ क्षेत्र के बारेडीह गांव में 55 वर्षीय एक महिला को डायन करार देकर उसके अपने ही भतीजे ने धारदार हथियार से काट डाला. आरोपी जय स्वांसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बीते 4 सितंबर को रांची जिले के ही सोनाहातू में ग्रामीणों ने 3 महिलाओं को डायन बताते हुए पीट-पीटकर मार डाला था. 24 सितंबर को दुमका जिले में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को इसी तरह के संदेह में बुरी तरह पीटा गया था और उन्हें मल-मूत्र पीने को मजबूर किया गया था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारेडीह गांव में हुई वारदात के बारे में बताया गया कि पूरन स्वांसी की 55 साल की पत्नी सरला देवी सुबह अपने खेत में गोबर फेंकने के लिए गई थी, तो वहां घात लगाए बैठे उसके भतीजे जयदेव स्वांसी ने धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया. मौके की मौके पर ही मौत हो गई. महिला के पति पूरन स्वांसी उसे बचाने के लिए आगे आया तो भतीजे ने उस पर भी हमला किया. पूरन खुद को बचाते हुए शोर मचाया जिसके बाद भतीजा भाग खड़ा हुआ. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
आपसी विवाद हो सकती है वजह
हालांकि, पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह डायन अंधविश्वास के बजाय आपसी विवाद हो सकता है. बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में ये बात भी सामने आई है कि दोनों परिवारों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. इधर दुमका में बीते शनिवार को 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को मल-मूत्र पिलाने के मामले में सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: