Jharkhand PLFI Area Commander Arrested: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा (Chaibasa) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (People’s Liberation Front of India) के 'एरिया कमांडर' बंधना टोपनो (Bandhana Topno) को हथियार और गोला बारूद के साथ सोगा पहाड़ी के जंगल से धर दबोचा.


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस सूत्रों ने इस गिरफ्तारी की सूचना देते हुए बताया कि ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में नक्सल कमांडर के साथ उसके कुछ साथियों का भी पीछा किया गया लेकिन वो मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सल कमांडर के खिलाफ अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं.


मुठभेड़ में बच निकला था बंधना टोपनो
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक राइफल, गोलियां और अन्य गोला बारूद बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में बंधना टोपनो बच निकला था लेकिन उसका साथी कमांडर मंगरा लुगुन मारा गया था. 


पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई
बता दें कि, झारखंड पुलिस ने पिछले 2 महीनों के दौरान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में जबर्दस्त सफलताएं हासिल की है. इस दौरान पूरे राज्य में 60 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. हाल ही में खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के 2 नक्सलियों संतोष लोमगा और कड़िया हपदगड़ा को गिरफ्तार किया था. इसके पहले गुमला में रायडीह थाना की पुलिस ने इसी संगठन के13 नक्सलियों को एरिया कमांडर अर्जुन यादव के साथ गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand University: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के CEO अनुराग बेहार ने सीएम सोरेन से की मुलाकात, किया बड़ा एलान


Jharkhand: क्रिसमस और नए साल से पहले पर्यटकों लुभाने लगा है Patratu Dam, साइबेरियन पक्षियों से गुलजार हुई झील