JharKhand News: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) मंगलवार को झारखंड पहुंचेंगे और यहां वह डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. एआईएमआईएम ने डुमरी उपचुनाव के लिए मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी को मैदान में उतारा है. हालांकि, मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी समर्थित ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच माना जा रहा है.


एआईएमआईएम के राज्य इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बताया कि, ओवैसी मंगलवार रात करीब आठ बजे रांची पहुंचें. इसके बाद बुधवार को वह एआईएमआईएम के उम्मीदवार के समर्थन में डुमरी के केवी हाई स्कूल ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा और वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी. बता दें कि, अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री व झामुमो के विधायक जगरनाथ महतो के निधन के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.


झामुमो को इस वजह है जीत की उम्मीद
झामुमो ने महतो की पत्नी बेबी देवी को INDIA गठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि आजसू पार्टी ने यशोदा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता झामुमो की प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्हें आशा है कि महतो के निधन के बाद पैदा हुई भावनात्मक लहर की वजह से उपचुनाव में झामुमो की जीत होगी.


सत्ता पक्ष की ओर से सीएम संभाल रहे मोर्चा


सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस के मंत्रियों का लगातार दौरा चल रहा है. पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड व पंचायत के आधार पर जोन में बांट कर मंत्रियों व विधायकों को जिम्मा दिया गया है. झामुमो उम्मीदवार दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के पक्ष में मंत्री हफीजुल हसन, विधायक अनूप सिंह, सुदिव्य सोनू, डॉ सरफराज अहमद जैसे नेता लगातार डुमरी कैंप कर रहे हैं.


NDA प्रत्याशी के पक्ष में शिद्दत से जुटे बाबूलाल


एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में टीम बाबूलाल मरांडी व सुदेश महतो डटी हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डुमरी में दो सभाएं कर चुके हैं, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो डुमरी में कैंप कर रहे हैं. बीजेपी के आदित्य साहू डुमरी उपचुनाव के प्रभारी बनाये गये हैं. विधायक ढुलू महतो, विरंची नारायण, डॉ नीरा यादव, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित पार्टी के विधायक व नेता भी अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं.



ये भी पढ़ें: Jharkhand News: नहाते समय गड्ढे में डूबा 8 साल का बच्चा, एंबुलेंस नहीं मिली तो ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत