Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर (Ghulam Ahmad Mir) के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक अलग देश बनाना चाहती है. गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि न हिंदू देखा जाएगा, न मुसलमान देखा जाएगा और न ही घुसपैठिया देखा जाएगा, हमारी सरकार आने पर झारखंड में 1 दिसंबर से 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.


निशिकांत दुबे ने गुलाम अहमद मीर के इसी बयान पर कहा, ''यह दिखाता है कि कांग्रेस ने 1947 में जो विभाजन किया था, अब वह संथाल परगना, मालदा, मुशिर्दाबाद, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार को मुस्लिम बहुल बनाकर, दूसरा देश बनाने की कोशिश कर रही है.'' 






निशिकांत का आरोप, मनमोहन सरकार में आए थे घुसपैठिए


बीजेपी झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा रही है. इस पर गुलाम अहमद मीर ने कहा, ''यहां का रहने वाला हर व्यक्ति यहां का बाशिंदा है. घुसपैठ का मुद्दा उठाकर बीजेपी सेना का अपमान कर रही है.'' इस पर निशिकांत दुबे ने कहा, ''बांग्लादेश की सीमा सेना कंट्रोल नहीं करती है, बीएसएफ करती है. 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह जी की सरकार रही है. वे उन्हें लेकर आए हैं."


निशिकांत दुबे ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भारत में रहकर शादी-विवाह किया, बच्चे हुए और अब उनकी जनसंख्या बढ़ रही है. ये कांग्रेस की नाकामी है. यह जल जंगल जमीन और आदिवासियों को बचाने की लड़ाई है. यह बीजेपी के लिए कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है.


शिवराज भी उठा चुके हैं गुलाम मीर का मुद्दा


इसके पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चुनावी रैली में कहा था कि कांग्रेस झारखंड में घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा कर रही है. शिवराज ने कहा था कि जेएमएम और कांग्रेस के लोग इन्हें देश में घुसाते हैं और उनके आधार और वोटर आईडी कार्ड बनाते हैं. आज लाखों घुसपैठिए हमारे देश में घुस आए हैं. स्थानीय लोगों को आगाह करते हुए शिवराज ने कहा कि एक दिन वे ज्यादा हो जाएंगे और तुम कम हो जाओगे, फिर क्या होगा.


ये भी पढ़ें- झारखंड में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? चुनाव के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कर दिया बड़ा दावा