'झारखंड बन जाएगा मिनी बांग्लादेश, इरफान अंसारी को...', असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
Jharkhand Election 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि जब हम झारखंड में सरकार बनाएंगे, तो NRC लागू किया जाएगा और घुसपैठियों को धक्का मारकर बाहर निकाला जाएगा.
Jharkhand Assembly Election 2024: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि घुसपैठियों ने झारखंड की संस्कृति और आदिवासी अस्मिता में भारी गड़बड़ी पैदा कर दी है. अगर यह जारी रहा, तो झारखंड में जनसांख्यिकीय परिवर्तन होगा और यह एक मिनी बांग्लादेश बन जाएगा. संथाल परगना मिनी बांग्लादेश बनने की राह पर है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि आज हमने तीन घोषणाएं की हैं- जब हम झारखंड में सरकार बनाएंगे, तो NRC लागू किया जाएगा और घुसपैठियों को धक्का मारकर बाहर निकाला जाएगा. दूसरा, अगर किसी घुसपैठिए ने आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर शादी कर ली है, तो उनके बच्चों को एसटी के लाभ नहीं मिलेंगे. तीसरा, अगर कोई घुसपैठिए ने आदिवासी लड़की से शादी करता है, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लड़की जनजाति के मुखिया का चुनाव न लड़े. यह घुसपैठिए को शासन करने का अनुचित और अप्रत्यक्ष लाभ देता है.
इरफान अंसारी पर साधा निशाना
सरमा ने कहा कि हम इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोगों को संथाल परगना क्षेत्र को प्रभावित करते हुए देखते हैं. वे सबसे अमीर हैं. सरकार इरफान अंसारी जैसे लोगों को बचा रही है. हमारी सरकार आने पर सीता सोरेन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए इरफान अंसारी को जेल जाना पड़ेगा. झारखंड की सरकार घुसपैठियों और इरफान अंसारी जैसे लोगों को बढ़ावा दे रही है.
बीजेपी को धोखा देती लुईस मरांडी- सरमा
असम के सीएम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी नेता नहीं बल्कि घुसपैठियों का नेता है. राज्य में लूट-खसोट बना हुआ है. इसके अलावा लुईस मरांडी को बीजेपी का टिकट नहीं मिलने के सवाल पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह तीन महीने पहले से झामुमो के संपर्क में थीं. अगर उनको टिकट दे भी देते तो अंतिम समय में बीजेपी को धोखा दे देती.
साथ ही उन्होंने लुईस मरांडी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें झारखंड में आग लगाने का आरोप लगाया गया था. सीएम सरमा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए को भगाने के लिए आग लगा रहे हैं और झारखंड के भूमि को स्वर्ण भूमि बनाएंगे.