Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में आगामी 13 और 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों फेज में स्क्रटनी के बाद कुल 1211 प्रत्याशी मैदान में हैं. अनेक राजनीतिक पार्टियों के अलावा बड़ी संख्या में कई अलग-अलग कामों से जुड़े लोग भी विधायक बनने की चाह रखते हैं. ऐसा ही कुछ झारखंड के विधानसभा चुनाव में नजर आ रहा है. यहां पान बेचने वाले से लेकर, पूजा-पाठ कराने वाले, रंगाई-पुताई करने वाले और सिक्योरिटी गार्ड के अलावा मजदूर भी चुनाव मैदान में हैं.


सिक्योरिटी गार्ड मनोज लड़ रहे चुनाव
जमशेदपुर जिले की जुगसलाई सीट से टाटा स्टील में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करने वाले मनोज करुआ निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. मनोज पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट हैं और फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं. गार्ड में काम में उनके प्रतिदिन 430 रुपये दिहाड़ी मिलती है. चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कंपनी से 10 दिन की छुट्टी ली है. 


पुजारी भी चुनाव मैदान में
बरही विधानसभा सीट से पेशे से पुजारी पुरुषोत्तम कुमार पांडे भी चुनाव लड़ रहे हैं. अखिल भारत हिन्दू महासभा की तरफ से उन्हें समर्थन भी मिला है. पांडेय का कहना है कि उन्होंने चर्च में होने वाले धर्मांतरण को रुकवाया है. रामनवमी पर डीजे पर प्रतिबंधन लगाया गया था तो उन्होंने हजारीबाग से रांची तक पैदल मार्च किया था. उन्हें उम्मीद है कि वो 20 हजार से ज्यादा वोट लाएंगे.


रंगाई-पुताई करने वाले मुकुल नायक भी लड़ रहे चुनाव
लोकहित अधिकार पार्टी की तरफ से कांके सीट से 47 वर्षीय मुकुल नायक को प्रत्याशी बनाया गया है. वे रंगाई-पुताई का काम करते हैं. उन्होंने गांव वालों से चंदा लेकर नामांकन भरा था. उनके दो बेटे पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ चुके हैं. उनकी पत्नी भी उनके साथ मजदूरी करती है.


पान वाले भी आजमा रहे भाग्य 
जमशेदपुर पूर्वी सीट से पास पान की दुकान चलाने वाले 52 साल के रविंद्र सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके दो बेटों ने शादी के बाद उन्हें छोड़ दिया है वे पत्नी और मां के साथ रहते हैं. रविंद्र सिंह का कहना है कि मेरे पास पैसा तो बिल्कुल नहीं है अगर 5 वोट भी मिल जाए तो वे अपने को सफल समझेंगे. वे पैदल घुमकर ही प्रचार कर रहे हैं. 


खेतिहर मजदूर महिला भी चुनाव मैदान में
खूंटी जिले की तोरपा विधानसभा सीट से पेशे से किसान और खेतिहर मजदूर 35 वर्षीय सावित्री देवी भी चुनाव लड़ रही हैं. बसपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वे खूंटी से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. उन्हें 12300 वोट मिले थे. उनका कहना है कि वे क्षेत्र में होने वाली ग्राम सभाओं में जाती रहती हैं. इससे लोगों के बीच उनकी पहचान है. अभी उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है. वे अपने पति के साथ बाइक पर प्रचार करने के लिए जाएगी. उनके पति का कहना कि उनकी पत्नी 45 हजार वोट लेकर जीत दर्ज करेंगी.


यह भी पढ़ें: Watch: झारखंड में BJP की हवा टाइट! कल्पना सोरेन का हाथ पकड़कर चुनाव प्रचार में उतरे पप्पू यादव