Jharkhand News: झारखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाम 'अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा' है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एक दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. गढ़वा पहुंचने के बाद वे सीधे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी प्रखंड के डाक बंगला स्थल पर संकल्प सभा में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ पलामू सांसद बीडी राम, विधायक भानू प्रताप साही, विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए.


झारखंड की डेमोग्राफी चेंज हो रही है- अमर बाउरी
कार्यक्रम में 502 बूथ के सभी समिति को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मीडिया से बात करते हुए अमर बाउरी ने झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. आज जो नियुक्ति हो रही है, वो हमारी देन है. इन्होंने कहा था सभी अनुबंधकर्मी को स्थायी कर देंगे. पांच लाख रोजगार का क्या हुआ. ये सब बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि इनकी वजह से झारखंड की डेमोग्राफी चेंज हो रही है.


अमर बाउरी ने कहा कि आजादी के बाद संथाल परगना में 45 प्रतिशत आदिवासी थे, आज देख लीजिए क्या हाल है. पूरे देश में वोट जिहाद हो रहा है. आने वाले दो महीनों में इस ठगबंधन की सरकार का जाना तय है. आज उसी के निमित्त मेरी पार्टी की विजय संकल्प यात्रा थी.


बाबूलाल मरांडी ने भी लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा का प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है और यह फरेबी सरकार केवल पेपर लीक कराने, नियुक्तियों में देरी करने, सहायक पुलिस को प्रताड़ित करने, बेरोजगारी दर बढ़ाने, और बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने में लगी हुई है.


यह भी पढ़ें: 'बाबूलाल मरांडी को डेटा ऑपरेटर के रूप में करेंगे बहाल', रोजगार के मुद्दे पर मंत्री इरफान अंसारी का कटाक्ष