Jharkhand Election 2024: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने शुक्रवार को सरायकेला में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा. नामांकन दौरान बड़ी संख्या में सरायकेला में उनके समर्थक जुलूस के रूप में सड़कों पर नजर आए. चंपाई ने इस दौरान दावा किया कि पूरे देश में बीजेपी की लहर चल रही है और कांग्रेस गठबंधन का कोई वजूद नहीं है.


चंपाई ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''आज पूरे विधानसभा की जनता मेरे साथ नॉमिनेशन में भाग ले रही है. सभी वरिष्ठ नेता भी पहुंचे हैं. झारखंड प्रदेश समेत पूरे भारत में बीजेपी की लहर है. और यह लहर कोई रोक नहीं पाएगा. जो कांग्रेस के साथ गठबंधन है न, उसका देश में कोई वजूद नहीं है. चुनाव में वो दूर दूर तक नहीं हैं.'' चंपाई सोरेन के खिलाफ जेएमएम ने गणेश मेहली को मैदान में उतारा है. 






नामांकन से पहले पैतृक गांव पहुंचे चंपाई
नामांकन दाखिल करने से पहले चंपाई सोरेन अपने पैतृक गांव गए और अपने दिवंगत माता-पिता की तस्वीर के आगे प्रणाम किया. अपने गांव में पीटीआई से बातचीत में चंपाई ने कहा, ''कोल्हान रीजन और पूरे झाऱखंड में बीजेपी के समर्थन में लहर चल रही है. सीएम के चेहरे पर फैसला बीजेपी करेगी. यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस बार बीजेपी सरकार बनाएगी.'' 


सरायकेला के चार बार के विधायक हैं चंपाई सोरेन
झारखंड के गठन से बाद हुए सभी चुनावों में चंपाई सोरेन ने सरायकेला से चुनाव जीता है. वह लगातार चार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे गणेश मेहली को मैदान में उतारा था जो कि अब जेएमएम में शामिल हो गए हैं. 2005 और 2009 में उन्होंने पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू को हराया था. 2000 में जब इस सीट पर बिहार विधानसभा के तहत चुनाव हुआ था तो चंपाई सोरेन को अनंत राम टुडू ने हराया था.


ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरने वाले केएन त्रिपाठी को मिला टिकट, झारखंड में दूसरी लिस्ट जारी