Jharkhand BJP Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दो और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बीजेपी की ओर से झारखंड में अपने कोटे की बची हुई दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया गया है. टुंडी से विकास महतो और बरहेट से गमालियल हेंब्रम को टिकट दिया गया है.


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बरहेट और टुंडी विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है. गमालियल हेंब्रम ने 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ें थे. उस समय उन्हें केवल कुल 2,573 वोट मिले. वह जमानत नहीं बचा पाए थे. 


बरहेट से 25,740 मतों से जीते थे हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के बरहेट (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के साइमन माल्टो को 25,740 मतों से हराया था. हेमंत सोरेन 2014 से लगातार बरहेट से चुनाव जीतते आए हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट जेएमएम के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. इस बार बरहेट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी.


कौन हैं गमालियल हेंब्रम?


झारखंड के बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी ने गमालियल हेंब्रम पांच पहले तक एक शिक्षक थे. पांच पहले उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. 2019 में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेंब्रम को आजसू पार्टी के टिकट दिया था. 


बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव एनडीए में शामिल दल बीजेपी, आजसू पार्टी, जेडीयू और लोजपा-आर ने मिलकर लड़ने का फैसला ​किया है. गठबंधन के तहत बीजेपी ने 68, आजसू ने 10, जेडीयू ने 2 और लोजपा-आर ने 1 सीट पर प्रत्याशी मैदान में इंडिया गठबंधन के खिलाफ उतारे हैं. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वोट की काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. 


पीएम मोदी और सीएम योगी पर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का विवादित बयान, गोरक्षा का जिक्र कर क्या कहा?