झारखंड में चिराग पासवान की BJP के साथ बात बनी या बिगड़ी? सीट शेयरिंग पर तस्वीर साफ
Jharkhand Election 2024: चिराग पासवान ने हाल की में कहा था कि अगर झारखंड में एनडीए से सीटों पर हमारी सहमति नहीं बनती है तो हम अकेले लड़ने में भी सक्षम हैं.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)को एक सीट मिल सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. रविवार (6 अक्टूबर) देर शाम चिराग पासवान की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी हुई थी.
इससे पहले हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा था कि एनडीए में सीट बंटवारे पर बात बनी तो ठीक, नहीं तो हमारी पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने ये भी कहा था कि मेरे पिता राम विलास पासवान का यहां पर जनाधार रहा है और मौजूदा समय में यहां पार्टी मजबूत है. हमारा संगठन यहां आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगा.
'प्रदेश इकाई लेगी फैसला'
इसके साथ ही चिराग पासवान ने ये भी कहा था कि जब तक चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करेगा, तब तक चुनाव को लेकर चल रही सभी चीजें ठीक हो चुकी होंगी. यह पता चल जाएगा कि पार्टी अकेले चुनाव में जा रही है या एनडीए के साथ. विधानसभा चुनाव को लेकर सारा फैसला पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा लिया जाएगा.
बीजेपी की अहम बैठक आज
वहीं उधर, झारखंड चुनाव को लेकर सोमवार (7 अक्टूबर) को दिल्ली में होगी बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक होने जा रही है. ये मीटिंग गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मौजूदगी में शाम 6.30 बजे होगी.
टिकट बंटवारे, उम्मीदवारों के चयन पर होगी चर्चा
इस बैठक में चुनाव की रणनीति, सहयोगी दलों के साथ टिकट के बंटवारे और उम्मीदवार चयन पर चर्चा की जाएगी. मीटिंग में देश अध्य्क्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, पूर्व सांसद अजुर्न मुंडा ,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव समेत कई और नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें
झारखंड में BJP उम्मीदवारों की पहली सूची कब होगी जारी? हिमंत बिस्व सरमा ने दिया ये जवाब