Jharkhand Assembly Election: बीजेपी आलाकमान ने झारखंड को लेकर बैठक की. इस बैठक के बाद झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नवंबर में झारखंड का चुनाव होना है. चुनाव में कैसे उतरना है इस बात पर मंथन किया गया. लोकसभा के बाद एक रणनीति बनाकर आगे बढ़ना है और सबको साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि बैठक में बीजेपी के प्रमुख नेता आएं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के साथ बैठे.झारखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से शिवराज सिंह चौहान और हेमंत बिस्व सरमा जी को नियुक्त किया गया है. लोकसभा और विधानसभा को लेकर चर्चा हुई. झारखंड में जल्द ही गृहमंत्री का प्रवास होने वाला है." बता दें कि झारखंड के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिश्व सरमा को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
वहीं, हिमंता बिश्व सरमा ने बैठक के बाद कहा, "नवंबर में झारखंड का चुनाव होने वाला है. हमने अगले 5 महीने का रोडमैप तैयार किया. लोकसभा चुनाव में जो हमें सफलता प्राप्त हुई, उससे हमें भरोसा हुआ है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. झारखंड में हमारे गृहमंत्री का और अध्यक्ष का प्रवास भी होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव से सीख लेकर आगे बढ़ना है. 9 सीट पर हम जीते, सीता सोरेन थोड़े ही अंतर से हारीं. हम उस सीट को आगे जीतने की कोशिश करेंगे." प्रियंका गांधी पर उन्होंने कहा,"तीन गांधी आ चुके हैं. हमारा तो विनम्र निवेदन है कि प्रियंका गांधी के पति भी राजनीति में आ जाएं और उनके बेटा-बेटी भी राजनीति में आ जाएं."
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने आठ और एक सीट पर सहयोगी एजेएसयू ने जीत हासिल की. जिन सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की हैं वो गोड्डा, चतरा, कोडरमा, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, पलामू और हजारीबाग हैं.