'कल्पना सोरेन को देखकर मेरी पत्नी...', रांची में बोले हिमंत बिस्वा सरमा
Jharkhand Election 2024: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कल्पना सोरेन को देखकर मेरी पत्नी भी राजनीति आने के लिए कहती है लेकिन हम परिवार के लिए सियासत में नहीं आए हैं.
!['कल्पना सोरेन को देखकर मेरी पत्नी...', रांची में बोले हिमंत बिस्वा सरमा Jharkhand Assembly Election 2024 BJP Himanta Biswa Sarma targeted Hemant Soren and Kalpana Soren in Ranchi 'कल्पना सोरेन को देखकर मेरी पत्नी...', रांची में बोले हिमंत बिस्वा सरमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/31/626ae90a25a6accb09b7dbc51be0c03f1730371573390304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. इस बीच झारखंड के बीजेपी प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करते हैं, जबकि गरीबों के लए कुछ नहीं किया जा रहा है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, कल्पना सोरेन कहती हैं हेमंत सोरेन से अच्छा दुनिया में कोई नहीं हैं और हेमंत सोरेन कहते हैं कि कल्पना सोरेन जैसी अच्छी महिला है ही नहीं. जैसे पहले सिनेमा होता था इन दोनों के बीच वही हो रहा है, जबकि गरीबों के लिए सोने का सिक्का कहां गया पता नहीं.
'कल्पना सोरेन को देख मेरी पत्नी भी कर रहीं हल्ला'
उन्होंने आगे कहा, मेरे घर पर भी मेरी पत्नी कहती है जिस तरह हेमंत सोरेन की पत्नी चुनाव लड़ रही उसी तरह मुझे भी राजनीति में आना है, तो मैंने उनसे कह दिया है बीजेपी में ऐसा नहीं होता है. यहां परिवारवाद नहीं होता है. कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी शासित राज्यों के जो मुख्यमंत्री हैं उनके घर पर हल्ला हो गया है, लेकिन हम परिवार के लिए राजनीति में नहीं आए हैं, जनता के लिए आए हैं.
'दोनों के बीच चल रही सिनेमा की शूटिंग'
असम के सीएम ने ये भी कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के बीच सिनेमा की शूटिंग चल रही है, यहां इन्हें गरीबों की कोई परवाह नहीं हैं. ये दोनों एक दूसरे की ही तारीफ करते हैं लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है.
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनेताओं के जुबानी हमले और भी तेज होते जा रहे हैं. बीजेपी नेता सत्तारूढ़ इंडिया गठबंधन के नेताओं पर पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)