Jharkhand Assembly Election Voting 2024: झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान धनवार से बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने भी घर में पूजा पाठ कर मां से आशीर्वाद लेकर वोट डाला. वोट डालने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार विकास और रोजगार बड़ा मुद्दा है. साथ ही प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके इर्द-गिर्द चुनाव हुआ.


एबीपी न्यूज से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा, "इस बार बांग्लादेशी घुसपैठ भी बड़ा मुद्दा है. साथ ही जनता को काम करने वाली सरकार चाहिए. मौजूदा महागठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार हुआ, पेपर लीक हुआ." उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन केंद्रीय कोयला मंत्री रहते भ्रष्टाचार किए थे, तो उन्हें जेल जाना पड़ा था. अब हेमंत सोरेन सीएम रहते जेल गए. जो जैसा करेगा वैसा भरेगा."


सरकार बनते ही NDA करेगी ये काम
उन्होंने कहा, "एनडीए की सरकार आने पर सबसे पहले घुसपैठियों को बाहर करेंगे, एनआरसी लागू करेंगे. जितने भी खाली पद हैं सबको भरा जाएगा. गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे. शिक्षा स्वास्थ्य सड़क के क्षेत्र में काम किया जाएगा." सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा, "नतीजे आ जाएंगे तो विधायक दल की बैठक होगी फिर आप लोगों को सूचित करेंगे कि झारखंड में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा?"


वहीं बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के आरोपों पर एएनआई ने बात करते हुए कहा, "कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने सीएम के पीए से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह काले धन के बिना संभव नहीं है, अगर कोई भ्रष्टाचार में इतना डूबा हुआ है तो उसके पास हमारे कुछ नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने के अलावा और क्या विकल्प है. बीजेपी-एनडीए को 51 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाने जा रहे हैं."






हेमंत सोरेन पर बोला हमला
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कोई भी अपराधी अपना अपराध स्वीकार नहीं करता है. अगर अदालत भी उनके खिलाफ फैसला सुना दे, तब भी वो कहेंगे कि हम दोषी नहीं हैं. उनके राज में जितना भ्रष्टाचार हुआ, जितना मां-बहनों के साथ दुष्कर्म हुआ वो सब तो रिकॉर्ड है. अब भ्रष्टाचार की कहानी कैसे बचा पाएंगे. उनके मंत्रिमंडल के साथी यानी उनके पीए के नौकर के घर से 30-35 करोड़ रुपये निकलते हैं."


मरांडी ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी के एक सांसद जिनसे इनका घनिष्ट संबंध है, उनके यहां से भी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये निकलते हैं. कुछ दिन पहले इनकम टैक्स वालों ने खुद मुख्यमंत्री के पीए के यहां छापा मारा था तो बड़ी संपत्ति का पता चला. देश से लेकर दुबई तक जो इंवेस्ट हुआ उसकी भी जानकारी है. सीएम के पीएम की पत्नी 18 कंपनी की डायरेक्टर हैं, तो इसका हेमंत सोरेन के पास क्या जवाब है?"


हेमंत सोरेन जा रहे हैं- बाबूलाल मरांडी
उन्होंने कहा, "या तो हेमंत सोरेन कहे मेरे से उनका कोई संबंध नहीं है, अगर है तो इतनी संपत्ति कैसे किसी के पास हो सकती है. ये तो बिना काली कमाई के संभव ही नहीं हो सकता है. जब कोई इस तरह से भ्रष्टाचार में डूबा है तो वो हमारे नेताओं से कुछ तो गाली गलौज करेगा. कुछ दिनों से देख रहा हूं हेमंत सोरेन मेरा नाम लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी गाली दे रहे हैं."


बाबूलाल मरांडी ने कहा, "वो कहते हैं कि इस बार का अंतिम लड़ाई वो लड़ रहे हैं, लेकिन मेरे हिसाब से ये लड़ाई उनको भारी पड़ेगी. हम कह सकते हैं कि हेमंत सोरेन जा रहे हैं और बीजेपी गठबंधन आ रही है."



झारखंड के देवघर में ट्रक की टक्कर से ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं