Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान होगा और 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सियासी दलों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. इस बीच मंगलवार को एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती प्रचार करने धनबाद पहुंचे जहां मंच पर किसी ने उनकी जेब काट ली और पर्स चोरी कर लिया.
इससे बाद बीजेपी नेताओं ने मंच से ही अनाउंस किया कि जिसने भी मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी किया हो वे उसे लौटा दे. हालांकि उनके पर्स कितने रुपये थे और क्या-क्या दस्तावेज थे इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वहीं बीजेपी की सभा में वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो जाने के मामले में कांग्रेस ने चुटकी ली है. बिहार कांग्रेस की तरफ से इससे जुड़ा वीडियो शेयर किया गया. पार्टी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बीजेपी की स्टेज से "डिस्को डांसर" मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी.
बता दें झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी उम्मीदावरों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. सोमवार को जहां उन्होंने सिंहभूम में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी और बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा के समर्थन में प्रचार किया. वहीं मंगलवार को वे बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने धनबाद पहुंचे थे.
गौरतलब है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. बुधवार (13 नंवबर) को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी, जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें
Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, मुफ्त बिजली सहित किए ये सात वादे