Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए बुधवार (13 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच लोहरदगा जिले में जमीयत उलेमा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वो अपना वोट "इंडिया" गठबंधन के प्रत्याशी को ही दें. वहीं अब इस आदेश पर बीजेपी ने हमला बोला है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर जमीयत उलेमा के आदेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "क्या यह देश मुसलमानों के कानून से चलेगा? यह फतवा भारत की एकता और अखण्डता पर प्रहार है."
जमीयत उलेमा के आदेश में क्या?
बता दें जमीयत उलेमा के आदेश में कहा गया है कि, "मौजूदा मुल्क के हालात को देखते हुए और मरकजी हुकूमत का मुसलमानों के तालुक से जो रवैया है. साथ ही जिस तरह मुसलमानों को एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ बोर्ड कानून लाकर और घुसपैठियों के बहाने डराया-धमकाया जा रहा है."
आदेश में आगे कहा गया कि "ऐसे में इस सिलसिले में 'जमीयत उलेमा झारखंड" से राय मशवरा करने के बाद 'जमीयत उलेमा जिला लोहरदगा' मुसलमानों से अपील करती है कि वक्त का तकाजा है कि मुसलमान एक होकर इंडिया गठबंधन को अपना वोट दे और दिलाएं."
कल होगी पहले चरण की वोटिंग
झारखंड में पहले चरण के चुनाव को लेकर सोमवार (11 नवंबर) को प्रचार का शोर थम गया. पहले फेज में राज्य में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर कुल 15,344 बूथ बनाए गए हैं, जहां चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला कुल 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं.