Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी ने बाकी बची हुई 38 सीटों पर अपना प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है. इस दौरान बीजेपी लगातार झामुमो की गठबंधन सरकार पर हमलावर हो रही है. इस बीच बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने गुरुवार (14 नवंबर) को रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार पर झूठे वादे और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार विकास करने की बजाय जिहाद करा रही है.
उन्होंने कहा, बीजेपी ने झारखंड को बनाया है और अब बीजेपी ही इसे संवारेगी. इन्होंने संथाल की क्या हालत बना दी है. लव जिहाद और लैंड जिहाद पर उन्होंने कहा, "वर्तमान JMM सरकार के कार्यकाल में झारखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया. JMM, आरजेडी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने जनता को कई मोर्चों पर धोखा दिया है, जिसमें खनिज संपदा की लूट, आदिवासी अस्मिता के साथ खिलवाड़ और रोजगार के वादों को पूरा नहीं किया. ये सभी करप्शन की मलाई खाते रहे हैं."
JMM ने युवाओं के साथ किया धोखा- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने रोजगार को लेकर हेमंत सोरेन सरकार को घेरते हुए कहा, "JMM सरकार ने पांच लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन केवल 11,422 नौकरियां दी गई हैं. पेपर लीक के मुद्दों पर ध्यान न देकर सरकार ने युवाओं के प्रति लापरवाही बरती है. गरीबों और शोषितों को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया गया था, जिसे पूरा नहीं किया गया. जबकि मोदी सरकार ने पिछड़े दलित वंचित समाज से आने वाली महिला को सर्वोच्च सम्मान दिया. आदिवासी ट्राइब जो पिछड़ गए उनके लिए हजारों-करोड़ों की योजना लेकर आए."
झारखंड में लगातार हो घुसपैठ पर अनुराग ने कहा, "बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर बीजेपी सबसे ज्यादा हमलावर है. बांग्लादेश से घुसपैठ की अनुमति देकर राज्य की जमीन को असुरक्षित किया जा रहा है. बता दें अगले चरण में संथाल की सीटों पर चुनाव होना है, जहां बीजेपी घुसपैठ का मुद्दा सबसे अहम मान रही है." उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से एमपी, असम और हरियाणा में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है.