‘PM मोदी एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे’, एग्जिट पोल पर BJP सांसद संजय सेठ का बड़ा बयान, बताया कौन होगा CM फेस
Jharkhand Exit Poll 2024: एक्जिट पोल के आंकड़ों में झारखंड में NDA की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर महागठबंधन सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी.
Jharkhand Exit Poll Results 2024: झारखंड में बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं कुछ एग्जिट पोल इंडिया गठबंधन की बढ़त दिखा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद संजय सेठ की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े ठीक हैं, लेकिन एक्जिट पोल से बड़ा जो जनता का पोल है वह बता रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि महागठबंधन सरकार जनता के मुद्दों से भटक गई थी, इसलिए पहले और दूसरे चरण में जमकर मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की है. उनको बीजेपी सरकार चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर संजय सेठ ने कहा कि विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे.
पीएम मोदी एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे- संजय सेठ
संजय सेठ ने कहा बीजेपी की सरकार बनने के बाद महागठबंधन सरकार में हुए सभी भ्रष्टाचार की जांच होगी. उन्होंने धीरज साहू का बिना नाम लिए कहा कि एक कांग्रेसी सांसद के यहां से साढ़े 300 करोड़ कैश बरामद हुआ. सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने 1500 करोड़ रुपये का घोल-मोल घपला किया. पूरा झारखंड का खनिज बेच दिया. कांग्रेस कोटे के मंत्री रहे आलमगीर आराम के PS के यहां 40 करोड़ रुपये बरामद हुए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की करीबी IAS अधिकारी पूजा सिंगल के यहां से 20 करोड़ रुपये मिले. देश में भ्रष्टाचार की पूजा देखी पूजा सिंघल के रूप में. भ्रष्टाचार का आलम देखा आलमगीर आलम के रूप में. क्या हम इन भ्रष्टाचारियों को छोड़ देंगे? बिलकुल नहीं. पीएम मोदी एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे. जनता का लूटा हुआ पैसा जनता को वापस करेंगे. यही मोदी की गारंटी है.
‘हेमंत सोरेन ने सबको ठगने का काम किया’
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने सब को ठगने का काम किया. युवाओं से कहा था कि पांच लाख नौकरी देंगे नहीं तो सत्ता पर लात मार देंगे. बेरोजगारी भत्ता देंगे नहीं तो संन्यास ले लेंगे. झारखंड की बेटियों को 2-2 हजार रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया था. पूरा नहीं किया. 25-25 लाख रुपये में परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बेचे गए. झारखंड में इसलिए परिवर्तन की लहर चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि जितने भी बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिए हैं. सबको बाहर किया जाएगा. हमारा देश शरणार्थी स्थल धर्मशाला नहीं है.