Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव महज कुछ महीने बाकी हैं. उससे पहले प्रदेश की सियासत में रस्साकशी तेज हो गई है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार (9 जुलाई) को सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला बोला.


इस मौके पर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन सरकार ने जनादेश खो दिया है.


विधानसभा चुनाव की बढ़ीं सरगर्मियां
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से आठ और उसकी गठबंधन सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. झारखंड में लोकसभा चुनाव के परिणामों से बीजेपी उत्साहित है. इसके उलट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीन और उसके सहयोगी दलों ने सिर्फ दो सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. इसको लेकर सियासी दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.


मरांडी का जेएमएम पर गंभीर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा, "झारखंड की जनता ने बीजेपी के पक्ष में जनादेश दिया. सत्तारूढ़ गठबंधन ने जनादेश खो दिया है." धनबाद में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरांडी ने आरोप लगाया कि झारखंड में विकास कार्य रुक गए हैं क्योंकि जेएमएम नीत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. 


प्रदेश में सत्तारुढ़ पार्टी पर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा, "खदानों और खनिजों को लूटा जा रहा है. झारखंड में रेत खनन पर प्रतिबंध है, लेकिन रेत का अवैध खनन किया जा रहा है और इसे बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में भेजा जा रहा है."


'चुनाव में इंडिया गठबंधन ने फैलाया झूठ'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने खूब झूठ फैलाया कि बीजेपी संविधान बदल देगी और आरक्षण खत्म कर देगी. उन्होंने कहा, "इसके बावजूद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने."


बीजेपी नेता ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल होने का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने इस मौके पर दावा किया कि गठबंधन सरकार ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक एक भी रोजगार नहीं दिया गया.


ये भी पढ़ें: Jharkhand News: बकरी चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, क्या बोली पुलिस?