Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इंडिया गठबंधन हो या फिर एनडीए, सभी ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इस बीच बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 81 सीटों में पार्टी कुछ सीटों पर ऐलान जल्द कर सकती है.


सूत्रों के मुताबिक झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी इस लिस्ट में अपने 25 कैंडिडेंट्स को चुनावी मैदान में उतार सकती है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में बीजेपी उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां उसे पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. या ऐसी सीटें जहां बीजेपी को बहुत ही कम मार्जिन से जीत मिली थी.


बीजेपी पहले भी कर चुकी ऐसा प्रयोग
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में रिजर्व सीटें पर भी कैंडिडेट्स उतारेगी. दरअसल बीजेपी ऐसा प्रयोग पहली बार नहीं कर रही है. इससे पहले बीजेपी ये प्रयोग पिछले साल हुए राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी कर चुकी है.


पिछली बार किसे मिली कितनी सीटें?
बता दें कि साल 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 25 सीटें मिली थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा पिछली बार कांग्रेस को यहां 16 सीटें मिली थीं. जबकि आरजेडी को एक, जेवीएम को तीन, आजसू को दो और अन्य को चार सीटें  मिली थीं.


बता दें कि इस साल की शुरुआत में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनके जेल जाने के बाद प्रदेश की कमान चंपई सोरेन को दे दी गई. वहीं हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए.


ये भी पढ़ें


हर महीने 1000 रुपये वाली योजना पर CM सोरेन ने दिया बड़ा अपडेट, जान लें क्या किया फैसला?