Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में बस अब कुछ घंटों का समय रह गया है. इससे पहले सभी सियासी दलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए को 50 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
बाबूलाल मरांडी ने कहा, "हमारे कार्यकर्ता पोलिंग बूथ और विधानसभा स्तर पर काम करते रहे हैं. उन लोगों से हमें जो जानकारी मिली है उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी और एनडीए गठबंधन को 51+ सीटें मिलने जा रही हैं."
'जेएमएम पर किसी को भरोसा नहीं'
उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खासतौर पर मां-बहनों के लिए जो काम किया है, उस पर उन्हें भरोसा है और इसलिए महिलाओं ने बढ़चढ़ कर वोट किया है. जेएमएम पर किसी को भरोसा नहीं है. उन्होंने पहले भी कहा था महिलाओं को 2000 रुपये हर महीने देंगे लेकिन नहीं दिया.
एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त
इससे पहले ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया गया है. मैट्रिज के एग्जिट पोल में कहा गया है कि झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 42-47 सीट मिल सकती हैं, जबकि सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-आरजेडी के महागठबंधन को 25-30 सीट से संतोष करना पड़ेगा. वहीं 'पीपुल्स पल्स' के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में एनडीए को 44-53 सीट और इंडिया गठबंधन को 25-37 सीट हासिल हो सकती हैं.
दो चरणों में हुआ मतदान
बता दें झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए. झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ था। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
ये भी पढ़ें
झारखंड की सियासत का नया नाम 'जयराम', विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे पार्टी का भविष्य