Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज है. इस बीच झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस झारखंड के साथ ही महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भी हार जाएगी. 


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कांग्रेस को जैसे हाल ही में हरियाणा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था, ठीक उसी तरह वो महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएगी.'' इसके साथ ही विपक्षी दल की आलोचना करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान बुनियादी ढांचे के विकास की कमी थी.''


कांग्रेस अब कहीं भी चुनाव जीतने वाली नहीं- शिवराज सिंह चौहान


शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ''कांग्रेस पार्टी अब कहीं भी चुनाव जीतने वाली नहीं है.'' चौहान ने मध्य प्रदेश के बुधनी में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही. बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने अपना नामांकन दाखिल किया, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने बुधनी सीट से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है. 


शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर भी बोला था हमला


इससे पहले 24 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में JMM नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यह सरकार भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से भी ज्यादा घातक है. उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि अगर राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली सरकार फिर से सत्ता में आई तो यह राज्य में तबाही मचा देगी.


झारखंड में बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी ने JMM सरकार के 5 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार, विनाश और लूट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही झारखंड को काफी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को अब उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. 


बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव आयोजित होने जा रहा है. राज्य में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.


ये भी पढ़ें:


हेमंत सोरेन को हराने वालीं लुईस मरांडी को JMM ने दिया टिकट, हाल ही में पार्टी में हुई थीं शामिल