Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में बीजेपी नेता चंपाई सोरेन (Champai Soren) के क्षेत्र सरायकेला में आज (13 नवंबर) वोटिंग हो रही है. मतदान करने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की और यह दावा किया कि बीजेपी झारखंड में वापसी करेगी. चंपाई ने साथ ही कहा कि उन्होंने जेएमएम को बनाने में योगदान दिया था लेकिन उसे तोड़ा नहीं बल्कि अकेले ही निकले.
चंपाई सोरेन ने जेएमएम से बाहर निकलने पर कहा, ''मैं तो बोल के निकला था. मैं निकला रहा हूं. पार्टी को बनाने के लिए अपना खून-पसीना बहाया. उसको हम नहीं तोड़ेंगे. एक भी ईंट लेकर नहीं निकलेंगे. अकेले निकलेंगे.'' जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली थी जिसके कुछ दिनों बाद चंपाई ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
कोल्हान की 14 सीटें जीतेगा बीजेपी गठबंधन- चंपाई
कोल्हान की सीटों पर बीजेपी गठबंधन का कैसा प्रदर्शन रहेगा? मीडिया के सवाल के जवाब में चंपाई सोरेन ने कहा, "कोल्हान में 14 की 14 सीट बीजेपी गठबंधन ही जीतेगी, उसकी ही विजय है. इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है.'' कोल्हान के मुद्दे पर चंपाई सोरेन ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आएगी तो उस पर भी बात होगी. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में आज मुद्दा बांग्लादेशी घुसपैठिया, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है. यहां कृषि के क्षेत्र में काम नहीं हुआ है.
इन जिलों में आज कराया जा रहा है मतदान
चंपाई सोरेन ने साथ ही कहा, ''मैं कल से संथाल परगना और सिद्धू कान्हू की जमीन पर प्रचार करूंगा. हमें उसे घुसपैठियों से बचाना है.'' चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव मैदान में हैं. राज्य की 81 में से 43 सीटों पर आज यानी 13 नवंबर को पहले चरण के तहत मतदान कराया जा रहा है. गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबागी, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसांव और पूर्वी सिंहभूम जिले में मतदान कराया जा रहा है.
चंपाई सोरेन ने सुबह के वक्त एक ट्वीट कर प्रदेशवासियों से मतदान की अपील की. चंपाई ने लिखा, ''आज झारखंड विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में 43 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य में अपनी पसंद की सरकार चुनने का मौका पांच वर्षों में एक बार ही आता है. अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करें.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: BJP के लिए कोल्हान चुनौती, अग्निपरीक्षा में पास हो पाएंगे चंपाई सोरेन?