Jharkhand BJP Candidates List: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें चंपाई सोरेन और उनके बेटे समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इस बीच बीजेपी नेता चंपाई सोरेन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की जनता ने परिवर्तन के संकेत दिए हैं.


रांची में मीडिया से बातचीत झारखंड विधानसभा चुनाव पर बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने कहा, ''आने वाले समय में झारखंड में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिलेगी. हमारी परिवर्तन रैली में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. झारखंड की जनता ने परिवर्तन का संकेत दे दिया है. बेटे को टिकट दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने विचार करके निर्णय लिया है.''


चंपाई सोरेन और उनके बेटे को कहां से टिकट?


बता दें कि झारखंड बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व सीएम चंपई सोरेन को सरायकेला विधानसभा से टिकट दिया गया है जबकि उनके बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला विधानसभा से मैदान में उतारा गया है.


पार्टी महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उम्मीदवारों की सूची में चंपाई सोरेन के अलावा प्रमुख नामों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को धनवार से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर (आरक्षित) सीट से टिकट दिया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को जामताड़ा से टिकट दिया गया है.


झारखंड में कब है विधानसभा चुनाव?


बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की 81 विधानसभा सीट में से 68 पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार दिख रही है. बीजेपी ने बाकी सीटें NDA के सहयोगी आजसू, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास) के लिए छोड़ी हैं. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो फेज में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 


ये भी पढ़ें:


'कांग्रेस ने झारखंड के आंदोलन को....', चंपाई सोरेन का राहुल गांधी पर पलटवार