Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दावा किया है कि बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने उम्मीदवारों की लिस्ट और बीजेपी की बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व के साथ बैठक के बाद लौटने पर पार्टी नेता चंपाई सोरेन ने कहा, ''ये बैठक राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है." बीजेपी उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी.
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी- चंपाई सोरेन
जब उनसे पूछा गया कि आप किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''पार्टी जहां से मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा. पूरे झारखंड में हमारी हर जगह तैयारी है. हम बहुत ही मजबूती के साथ तैयार हैं. झारखंड में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी.''
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी क्या बोले?
उधर, बीजेपी नेतृत्व के साथ बैठक के बाद लौटने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''बैठक हो गई है. हमने बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के सामने झारखंड की राजनीतिक स्थिति और उम्मीदवारों के बारे में अपनी बात रखी है. केंद्र को निर्णय करना है, जब अंतिम रुप से निर्णय हो जाएगा तो आपको (मीडिया) वहीं से सूचनाएं मिल जाएगी.
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''हमने केंद्रीय नेतृत्व को सबकुछ बताने की कोशिश की है. आप सभी को घोषणाओं के लिए 1-2 दिन इंतजार करना पड़ सकता है. पार्टी तो हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है. पार्टी लगातार 365 दिन काम करती है और जनता के बीच में रहती है. कोई पॉलिटिकल पार्टी इतना काम नहीं करती है. आपलोगों को जल्द ही शुभ समाचार मिलेगा.''
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में अदंरूनी कलह से बचने के लिए कांग्रेस सख्त, पार्टी नेताओं को दी नसीहत