'लोगों को डराकर वोट लेना कांग्रेस की नीति, सोरेन सरकार में जमकर भ्रष्टाचार', चिराग पासवान का निशाना
Jharkhand Election 2024: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस बात से समस्या है कि PM मोदी क्यों बाबा साहब के नाम को इतना आगे लेकर जा रहे हैं?
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और LJP (R) प्रमुख चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कई मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों को घेरा. उन्होंने BJP के 'बटेंगे तो कटेंगे' के बजाए 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे का समर्थन किया.
चिराग ने कहा, "एक हैं तो सेफ हैं' क्या जनता का मुद्दा नहीं है? बिल्कुल है." उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''आखिर कब तक कांग्रेस समेत 'इंडिया' गठबंधन के दल जात पात, धर्म-मजहब के नाम पर लोगों को बांट कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहेंगे? एकता के साथ हम लोगों को रहना है.''
इंडिया गठबंधन के लोग चुनाव हार रहे- चिराग पासवान
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जहरीले सांप से बीजेपी आरएसएस की तुलना की है और कहा है कि जहरीले सांप को मार देना चाहिए. इस पर चिराग ने पलटवार करते हुए कहा, ''कभी मौत का सौदागर. कभी नीच और पता नहीं यह लोग क्या क्या बोलते रहते हैं? मर्यादा खोकर हमारे PM पर बयान देते हैं. आज जहरीले सांप से BJP RSS की तुलना कांग्रेस ने की. जब-जब कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन को लगता है कि वह लोग चुनाव हार रहे हैं तब वो अपनी मर्यादा खो देते हैं.''
चिराग पासवान का राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी के विचारधारा की लड़ाई और अरबपति-गरीब के बीच चुनाव वाले बयान को लेकर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''राहुल हर जगह हाथों में संविधान की कॉपी लेकर जाते हैं. आज लेकर गये थे क्या? जब प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने लगे तब राहुल गांधी को संविधान की याद आयी. राहुल गांधी को इस बात से समस्या है कि PM मोदी क्यों बाबा साहब के नाम को इतना आगे लेकर जा रहे हैं?
उन्होंने आगे कहा, ''1989 तक संसद में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर नहीं थी. कांग्रेसी नेताओं, गांधी परिवार के लोगों की तस्वीर थी. वीपी सिंह की सरकार बनी तब बाबा साहब की तस्वीर लगी. सरकार को BJP ने समर्थन किया था. मेरा पिता सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. कांग्रेस को संविधान पर बात करने का हक नहीं है. 1975 में आपातकाल लगाकर इन लोगों ने संविधान की हत्या की थी.
लोगों को डराकर वोट लेना कांग्रेस की नीति- चिराग पासवान
चिराग पासवान ये भी कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन वाले कहते थे कि BJP की सरकार बन गई तो संविधान बदल दिया जाएगा. आरक्षण खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा, ''BJP की तो सरकार बन गई. न संविधान बदला गया. न आरक्षण समाप्त किया गया. झूठ बोलकर लोगों को डराकर वोट लेने की नीति कांग्रेस की नीति बनकर रह गई है.''
झारखंड में घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री ने झारखंड में घुसपैठ के मसले को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''घुसपैठ झारखंड में सबसे बड़ा मुद्दा है. कभी भी घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देते हैं. झारखंड की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. पांच साल में हेमंत सोरेन सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. जनता त्रस्त है.''
जनता के मुद्दे पर एनडीए चुनाव लड़ता है- चिराग
उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''जनता के मुद्दे पर ही एनडीए चुनाव लड़ता है. तभी केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बनी. हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखाया जा रहा था लेकिन वहां भी BJP की सरकार बनी. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. झारखंड, महाराष्ट्र में भी NDA की सरकार बनेगी.''
चिराग पासवान सोमवार (18 नवंबर) को धनबाद से BJP प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. चिराग पासवान की पार्टी राज्य में चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है. चतरा में पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है. बता दें झारखंड में दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग होनी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: 'हमारा देश धर्मशाला नहीं है...', शिवराज सिंह ने बता दिया झारखंड भयानक संकट में फंसेगा