‘BJP के झूठ और साजिश को डब्बे में बंद...’, झारखंड चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन का बड़ा दावा
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के सीएम सोरेन ने प्रदेश की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. वहीं उन्होंने कहा कि हम समयअनुसार रणनीति के तहत हम अपने कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "81 की 81 विधानसभा सीटों पर झारखंड की जनता बीजेपी के झूठ, अहंकार और साजिश को डब्बे में बंद करने का काम करेगी." वहीं जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आ रहे हैं, क्या उनसे मिलने का कार्यक्रम है? इसपर उन्होंने कहा, "अभी महागठंधन के कई नेताओं का आगमन होगा, समय अनुसार रणनीति के तहत हम अपने कार्यों को आगे बढ़ाएंगे."
वहीं, एक सवाल के जवाब में सीएम सोरेन ने कहा, "यहां हम कोई नहीं हैं, सबसे बड़ी नेता जनता है, जनता जिसको चाहती है उसको आगे बढ़ाती है. हम लोग मात्र एक माध्यम है. आज हमारे साथ कुमार अजय और केदार हाजरा ने जो योगदान किया है. उस योगदान का मतलब ये है कि इस राज्य में हमारे विभन्चित शोषित लोग हैं. उनको मजबूत करना है और कहीं ना कहीं इन लोगों का अनुभव और लोगों से जुड़ाव है, ताकि राज्य के वंचित लोगों के लिए हम लोग काम कर सकें."
तेजस्वी यादव से भी मिले सीएम सोरेन
झारखंड में एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन ने सींट शेयरिंग का अधिकारिक ऐलान कर दिया, वहीं प्रदेश में सत्ताधारी इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर मंथन जारी है. इसी बीच शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की. इस दौरान इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग, आरजेडी के हिस्से की दावेदारी और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.
इससे पहले हेमंत सोरेन सरकार में शामिल आरजेडी ने 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. महागठबंधन के तहत उन्होंने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2024 के चुनाव में आरजेडी को कम सीटें मिलने का अनुमान है. सूत्रों की मानें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार आरजेडी को पांच से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं.
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने भरा पर्चा