Exclusive: झारखंड चुनाव के बीच हेमंत सोरेन का चंपाई सोरेन पर बड़ा बयान, '23 नवंबर को इसका...'
Hemant Soren Exclusive: चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने के सवाल पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएमएम की जीत का दावा करते हुए कहा कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है
Hemant Soren Exclusive Interview: झारखंड में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इस बार फिर प्रदेश में जेएमएम की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा से भारतीय जनता पार्टी में गए चंपाई सोरेन (Champai Soren) को लेकर कहा कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है.
एबीपी न्यूज के सवाल "क्या चंपाई सोरेन को सीएम कुर्सी देकर हेमंत सोरेन ने सेल्फ गोल किया है?" इसका जवाब देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "जो होता है अच्छे के लिए होता है." वहीं चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने से वोट बंटने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने जेएमएम की जीत का दावा करते हुए कहा, "23 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा कि कितने वोट उस तरफ गए हैं."
बीजेपी पर बोला हमला
इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के सीएम फेस का ऐलान न होने पर कहा, "वो कभी मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर भी नहीं पाएंगे." झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीते (30 अगस्त) को बीजेपी में शामिल हुए थे. जेएमएम के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है.
इससे पहले हेमंत सोरेन ने बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर निशाना साधते हुए दावा किया कि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने करीब दो दशक तक राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा और गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है. सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार विधायकों, सांसदों की खरीद-फरोख्त करके और सरकारें गिराकर डबल इंजन वाली सरकारें बनाती है और देश के संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है.
बहुमत के लिए कितनी सीटें?
बता दें झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दे चुरणों में मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है.