झारखंड का सबसे अमीर प्रत्याशी कौन? CM हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी के पास कितनी संपत्ति?
Jharkhand Election 2024: सरायकेला से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार चंपई सोरेन ने तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है, जबकि सीता सोरेन के पास आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. इसमें पहले चरण की वेटिंग 13 नवंबर को हुई और दूसरे चरण का मतदान कल यानी 20 नवंबर को होगा. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कई करोड़पति प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. इनमें पाकुड़ सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अकील अख्तर सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने 402 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.
सीएम सोरेन की कुल संपत्ति?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के पास 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है.
कांग्रेस प्रत्याशियों के पास कुल कितनी संपत्ति?
गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं झामुमो उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के पास 25 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसके अलावा रांची से झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी ने तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. एसटी आरक्षित सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार चंपई सोरेन के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार ने 43 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर उरांव के पास 42 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा जमशेदपुर पश्चिम जिले से कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता के पास छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. जामताड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.