Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बीजेपी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता वोट बटोरने के लिए हेलीकॉप्टर से इधर-उधर घूम रहे हैं और वे विधानसभा चुनावों से पहले वोट बैंक की राजनीति में लगे हुए हैं.


सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो में करीब 1,241 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन लोगों के व्यापक हित में विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि राज्य में दो-तीन माह बाद चुनाव होने वाला है और उनके कुछ विरोधी नेता गांव-देहात में वोट बटोरने के लिए हेलीकॉप्टर से इधर- उधर घूम रहे हैं.


'उन्हें सिर्फ वोट की चिंता'
मुख्यमंत्री सोरेन ने आगे कहा, "वे (बीजेपी) राज्य में केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं. न तो वे और न ही उनके मातहत अधिकारी आदिवासियों और गरीबों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील हैं. उन्हें केवल वोट की चिंता है." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झामुमो नीत सरकार और उसके नेताओं के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची गई और झारखंड में विकास कार्य रोकने के लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया.


'हमारा काम बिना रुके जारी'
सीएम सोरेन ने 'मंईयां सम्मान योजना' जैसी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, "उन्होंने (बीजेपी) लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया है, लेकिन हम नहीं रुकेंगे. हम दो साल तक कोविड महामारी से प्रभावित रहे और कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हमारा विकास कार्य बेरोकटोक जारी है." उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाएं राज्य में समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचा रही हैं.


ये भी पढ़ें


Jharkhand Election: नीतीश कुमार की JDU ने उलझाया BJP-आजसू का गणित? सीट शेयरिंग पर आई ये खबर