Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष रह गए है. ऐसे में सभी सियासी दल चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुट गई हैं. इस दौरान सियासी दलों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चुका है. 


झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "हमारे विरोधी अलग-अलग योजनाएं बनाकर और षड्यंत्रों के जरिये लगातार उन्हें काम करने से रोक रहे हैं." उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन विरोधियों से डरने वाली नहीं है. 


'विपक्ष सुनियोजित ढंग से रचती है षड्यंत्र'
विपक्ष पर आरोप लगाते हुए सीएम सोरेन ने कहा,"हम लगातार अपने कामों को करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमने जो लक्ष्य तय किया था उसको पाना था." उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा, "विपक्ष के लोग इतने सुनोजित तरीके से घात लगाकर षड्यंत्र रचते हैं कि हम झारखंडी लोग, आदिवासी समुदाय से आने वाले लोग षड्यंत्र को समझ नहीं पाते हैं."


सीएम सोरेन ने कहा कि यही वजह है कि हम इस षड्यंत्र में फंस जाते हैं, जिस कारण उन्हें 5 महीने जेल की यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि कहा जाता है 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' जिस कारण वह आज जेल से बाहर है. उन्होंने कहा कि न उन्हें किसी से डर लगा था और ना ही आगे लगेगा. सरकार अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ती ही जा रही है.


'भ्रष्टाचार में डूबी है JMM सरकार'
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि झारखंड सरकार आज जो नियुक्ति दे रही है, वह बीजेपी की देन है.


अमर कुमार बाउरी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य वासियों से वादा किया था कि सभी अनुबंधकर्मियों को स्थायी कर देंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल पूछा कि पांच लाख रोजगार के वादे का क्या हुआ? ये सब बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं करते हैं.


'चुनाव गठबंधन सरकार की हार तय'
अमर बाउरी ने कहा कि आजादी के बाद संथाल परगना में 45 फीसदी आदिवासी थे, आज देख लीजिए क्या हाल है? पूरे देश में वोट जिहाद हो रहा है. जनता सब देख और समझ रही है, आगामी विधानसभा चुनाव में इस ठगबंधन की सरकार का जाना तय है.


ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, कहा- '6 महीने जेल में रहने पर...'