Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड की मांडू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल गुरुवार को धनबाद पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. वहीं एक सवाल के जवाब में पटेल ने कहा कि जेबीकेएसएस के जयराम महतो इंडिया गठबंधन के लिए कोई फैक्टर नहीं है. जयराम महतो वोट कटवा हैं, महतो समाज के बड़े नेता कोई हैं तो सुदेश महतो हैं. आज उनकी स्थिति ही देख लीजिए. उन्होंने कहा कि  कुछ लोगों ने सुदेश महतो को तथाकथित झारखंड के मुख्यमंत्री तक की संज्ञा दी थी, लेकिन आज उनकी जमीनी हकीकत क्या है, सभी जानते हैं.


जेपी पटेल ने इंडिया गठबंधन में माले के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इसको देख रहा है. आज शाम तक इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि राजधनवार सीट को लेकर माले अपना दावा कर रही है, जबकि जेएमएम की ओर से उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. यदि राजधनवार सीट पर आज फैसला नहीं होता तो गठबंधन दलों के बीच खींचतान हो सकती है.


ढुल्लू महतो के बयान पर किया पलटवार
वहीं धनबाद से बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो के बयान पर पलटवार करते हुए जेपी पटेल ने कहा कि बीजेपी के पास खुद उम्मीदवारों का टोटा है, बीजेपी अन्य दलों के नेताओं को पकड़-पकड़कर चुनाव में उम्मीदवार बना रही है और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगा रही है. इंडिया गठबंधन के दल जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के पास इतने जुझारू नेता है कि टिकट देने के लिए स्क्रूटनी करनी पड़ रही है. खुद सांसद ढुल्लू महतो कितने दलों से घूमते हुए आज बीजेपी में आए हैं. उन्हें तो किसी नेता और पार्टी में उम्मीदवारों के दल बदलने पर बयान देने का नैतिक अधिकार तक नहीं है. 


बता दें कि जेपी पटेल टुंडी से जेएमएम उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो के नामांकन में शामिल होने के धनबाद पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए पर निशाना साधा.


यह भी पढ़ें: झारखंड विधासभा चुनाव में CPI(M) ने 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से टिकट?