Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में राज्य की आधी से ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. इस बीच झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन पिछली बार से ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा और हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे.
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, "जिसे जो भी दावा करना है करे, लेकिन झारखंड में पहले चरण के मतदान ने दिखा दिया है कि लोगों ने गठबंधन सरकार द्वारा दिए गए कार्यक्रमों का जवाब दिया है. पहले चरण में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इसका सीधा मतलब है कि इस सरकार ने महिलाओं के लिए जो कार्यक्रम दिए हैं, उनका असर हुआ है."
हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे- गुलाम अहमद मीर
उन्होंने कहा, "हमारा गठबंधन पिछली बार से ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा और हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे और पांच साल तक यह सरकार लोगों के लिए मजबूती से काम करेगी."
घुसपैठियों के समर्थन में दिया था विवादित बयान
वहीं इससे पहले नें उन्होंने घुसपैठियों के समर्थन में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो प्रदेश के आम लोगों के साथ घुसपैठियों को भी मुफ्त में सिलेंडर देंगे."
गुलाम अहमद मीर के बयान पर बीजेपी का कहना है कि हमलोग शुरू से कह रहे हैं कि कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ है. घुसपैठियों को लगातार महागठबंधन सरकार का संरक्षण मिल रहा है. अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, वोट बैंक की राजनीति के कारण घुसपैठियों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा है.