झारखंड में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर कब होगी फाइनल बात, कांग्रेस ने बताया प्लान
Jharkhand Election 2024: झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो ने कहा कि सभी गठबंधन सहयोगी एकजुट हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के साथ हैं.
![झारखंड में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर कब होगी फाइनल बात, कांग्रेस ने बताया प्लान Jharkhand Assembly Election 2024 Congress said after code of conduct will talks with alliance parties on seat sharing JMM झारखंड में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग पर कब होगी फाइनल बात, कांग्रेस ने बताया प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/10d958cb9ac801b700dc7c5af5c6ed011725558716191957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) की घोषणा के बाद गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला लिया जाएगा.
केशव महतो ने रांची में पत्रकारों से कहा, "आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद, चर्चा के आधार पर गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में फैसला किया जाएगा."
उन्होंने कहा कि सभी गठबंधन सहयोगी एकजुट हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के साथ हैं. महतो ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस महीने रांची आएंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि गांधी के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
बता दें कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी, 2025 को समाप्त हो जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)