झारखंड विधानसभा चुनाव में कितनी सीट चाहती है कांग्रेस? बनाया ऐसा प्लान; क्या मानेगी JMM-RJD
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीट शेयरिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने खास रणनीति भी तैयारी की है.
Jharkhand Assembly Election 2024: कांग्रेस की झारखंड इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में अपनी मौजूदा सीटों को बरकरार रखने और अधिकतम सीट जीतने की रणनीतियों पर रविवार को चर्चा की. पार्टी के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची में विधायकों और अन्य नेताओं के साथ कई बैठकें कीं. उन्होंने बताया कि विधायकों की बैठक में संगठन को मजबूत करने और अधिकतम सीटें जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई.
मौजूदा 18 सीटों को बरकरार रखने की मांग
बैठक के बाद झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हर पार्टी की तरह कांग्रेस ने भी आगामी चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 18 सीटों को बरकरार रखने, गठबंधन में कांग्रेस को मिलने वाली अधिकतम सीटों पर जीत हासिल करने और चुनाव के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन की अन्य सीटों के लिए कांग्रेस विधायकों के योगदान जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई."
कांग्रेस नेताओं ने सीएम सोरेन से की मुलाकात
कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि उन्हें लोगों की आकांक्षाओं को शामिल करते हुए एक घोषणापत्र तैयार करने और गठबंधन सरकार द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में जनता को अवगत कराने के लिए कहा गया. पत्रलेख ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे की तैयारी पर भी चर्चा हुई. उनके दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है." इस बीच, गुलाम अहमद मीर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य, जारी विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
33 सीटों पर चुनाव लड़ने का होगा दावा
कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन में 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के बाद दो और विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. इसलिए, इस बार हमारा दावा 33 सीटों पर चुनाव लड़ने का होगा."
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: कौन जीतेगा झारखंड विधानसभा का चुनाव? चिराग पासवान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी