Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम ने दो लिस्ट में अपने 36 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं इसी के साथ पार्टी में बगावत के सुर भी उठने शुरू हो गए हैं. पार्टी के विधायक ने बागी तेवर दिखाए हैं.
दरअसल, टिकट न मिलने से नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने बुधवार (23 अक्टूबर) को अपनी लिट्टीपाड़ा सीट से पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने की चेतावनी दे दी. दिनेश मरांडी ने कहा कि उनके पिता साइमन मरांडी झामुमो के संस्थापकों में से एक थे और उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए वर्षों तक काम किया.
दिनेश विलियम मरांडी ने आगे कहा, "मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं कि मुझे टिकट क्यों नहीं दिया गया. सोरेन के परिवार को तीन टिकट दिए गए हैं जबकि साइमन मरांडी के परिवार को एक भी टिकट नहीं दिया गया, जिसका पार्टी बनाने और इसे मजबूत करने में बराबर का योगदान है."
लिट्टीपाड़ा सीट से हेमलाल मुर्मू को टिकट
बता दें कि झामुमो ने अब तक 36 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं. इनमें बरहेट से मुख्यमंत्री सोरेन, गांडेय से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन शामिल हैं. पार्टी ने लिट्टीपाड़ा सीट से हेमलाल मुर्मू को मैदान में उतारा है.
लिट्टीपाड़ा से जेएमएम उम्मीदवार को बताया बाहरी
हेमला मुर्मू पर निशाना साधते हुए दिनेश मरांडी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के लोग किसी बाहरी व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही मुझे टिकट नहीं दिया गया फिर भी मैं चुनाव लड़ूंगा और वह भी लिट्टीपाड़ा से. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह निर्दलीय उम्मीदवार होंगे या किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें
JMM ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बगावत करने वाले चमरा लिंडा को दिया टिकट