Jharkhand Polls Date Announcement: झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया. मंगलवार (15 अक्टूबर) को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन आयोग ने झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. राज्य की सभी 81 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.


पहला चरण- 13 नवंबर, 43 सीटें


कोडरमा, बरकथा, बरही, बरकागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर वेस्ट, जमशेदपुर ईस्ट, इच्छागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तामार, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मंदार, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, लोहरदगा, कोलेबिरा, मणिका, लातेहार, पनकी, डाल्टेनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, और भवनाथपुर.


दूसरा चरण- 20 नवंबर, 38 सीटें


राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पकौर, महेशपुर, सिकरीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोरैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडीव, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झारिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली, खिजरी.



2019 में 5 चरणों में हुई थी वोटिंग


झारखंड में 2019 के विधानसभा चुनाव 30 नंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में आयोजित हुए थे. जबकि नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए गए थे. चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के बाद अब सभी पार्टियां पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं. प्रचार अभियान में अब और तेजी आएगी. राज्य में INDIA अलायंस और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. 


झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम


झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस चुनाव में JMM को 30 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को 25 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा JVM को 3 और AJSU को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके साथ ही RJD-1, एनसीपी-1, सीपीआई (ML)-1 और दो निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतने में कामयाब रहे थे.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव को लेकर चल रही JDU की बैठक खत्म, सीट बंटवारे पर क्या बोले अशोक चौधरी?