किसान आंदोलन, राम रहीम, UCC, NRC, CM हेमंत सोरेन ने BJP को कई मुद्दों पर घेरा
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हिन्दू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया. उन्होंने घुसपैठ के मसले पर भी केंद्र को घेरा.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है. प्रचार अभियान के बीच नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातारी जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसानों के कर्ज से लेकर घुसपैठ और बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी पर सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगाया.
चतरा में मंगलवार (5 नवंबर) को सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ''हमने हजारों किसानों का कर्ज माफ किया. बीजेपी के लोगों ने दिल्ली में हजारों किसानों को मरवा दिया. ये लोग इस पर बात नहीं करेंगे. ये लोग बस हिन्दू-मुस्लिम करते हैं. घुसपैठियों पर काम करना केंद्र सरकार का काम है, राज्य सरकार का नहीं."
BJP की नजर हमारी जमीन, जंगल और पानी पर- हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ''ये लोग बेटी की सुरक्षा का क्या नाम ले रहे हैं? राम रहीम जो रेप के इल्जाम में जेल में है और चुनाव के समय में बाहर कर दिया जाता है और फिर ये लोग चुनाव जीत जाते हैं. आपको सावधान रहना चाहिए कि वे (बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए) सिर्फ अपने फायदे के लिए और अपने व्यापारी मित्रों की मदद के लिए वोट मांग रहे हैं. उनकी नजर हमारी जमीन, जंगल और पानी पर है.''
हेमंत सोरेन का गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार
इससे पहले हेमंत सोरेन ने रविवार (3 नवंबर) को झारखंड में समान नागरिक सहिंता (UCC) लागू करने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने साफ तौर से कहा कि प्रदेश में न तो यूसीसी और न ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू की जाएगी.
इस दौरान सोरेन ने जोर देते हुए कहा कि झारखंड आदिवासी संस्कृति, भूमि और अधिकारों की रक्षा के लिए केवल छोटानागपुर काश्तकारी (CNT) और संथाल परगना काश्तकारी (SPT) अधिनियमों का पालन करेगा.
झारखंड में कब है चुनाव?
बता दें कि झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों के लिए 2 चरणों में चुनाव होंगे. राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
ये भी पढ़ें: