Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड की गांडेय सीट से जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा कि कि मईयां सम्मान योजना के कारण उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि जेएमएम को आधी आबादी का समर्थन मिलेगा. कल्पना ने मईयां सम्मान योजना को लेकर बीजेपी की आलोचना पर कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्यों नहीं महिलाओं का ध्यान रखा.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कल्पना ने कहा, ''झारखंड की जनता का विश्वास और प्यार मिल रहा है. हमने मईयां सम्मान यात्रा निकाली थी. हमें लोगों का प्यार मिला, महिलाओं का विशेष प्यार मिला. मैं बहुत आश्वास्त हूं कि इस बार झारखंड की आधी आबादी,वो हमारे साथ तो है ही, उनके साथ भैया और बुजुर्ग हमारे साथ हैं.''
जनता को सच और झूठ दोनों पता है- कल्पना
कल्पना ने कहा कि जेएमएम आज अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रही है. आज महंगाई के दौर में लोगों के सिर से बिजली बिल माफ हुआ है, किसानों की लोन की माफी हुई है तो कहीं ना कहीं काम हुआ है. उन्होंने कहा, ''मैं समझती हूं कि जनता भलीभांति जानती है कि सत्य कहां और झूठ कहां है.''
कल्पना का बीजेपी से यह सवाल
मईयां सम्मान योजना को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया तो कल्पना ने कहा, ''मैं तो यह भी बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि 20 साल राज किया. वे क्या भूल गए. हम नकल कर रहे हैं तो फिर आपकी भी एक सोच होनी चाहिए थी. झारखंड में भी महिलाएं रहती हैं बिटिया रहती हैं. उनके बारे में क्यों नहीं सोचा. आपके पास सोच है ही नहीं. आप चाहते ही नहीं है कि झारखंड नवंबर वन बने, आप शोषण और हनन करना चाहते हैं. महिलाओं का वोट लेना चाहते हैं लेकिन आधी आबादी के बारे में नहीं सोचते हैं.पांच साल आपकी सरकार रही तो आपने क्यों नहीं सोचा. मैं यह सवाल उन्हीं के ऊपर फेंकना चाहती हूं.''
ये भी पढे़ं- 'कांग्रेस MLA ने सीता सोरेन पर टिप्पणी कर...', इरफान अंसारी पर पर भड़के सुवेंदु अधिकारी