Jharkhand Election: हिमंत बिस्वा सरमा ने उम्र विवाद को लेकर CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- 'ये घुसपैठियों की...'
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोला है, उन्होंने कहा इन्हें सत्ता से हटाना झारखंड की जनता की जिम्मेदारी है.
Jharkhand Assembly Election 2024: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झामुमो की पूरी पार्टी फर्जी है. हलफनामे में उनकी उम्र बढ़ जाती है. ये घुसपैठियों की सरकार है, अगर राज्य में दोबारा इनकी सरकार आती है तो कोई समाज सुरक्षित नहीं रहेगा. इन्हें सत्ता से हटाना झारखंड की जनता की जिम्मेदारी है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आदिवासी समुदाय के खिलाफ अनाप-शनाप बात बोली है, उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती. ये सरकार आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे व्यक्ति की है, उनको हराना हमारे समाज की जिम्मेदारी है.
बता दें कि बीजेपी ने हेमंत सोरेन की उम्र की लेकर बड़ा दावा किया है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र पांच साल में 7 वर्ष बढ़ा दिखाया है.
पूर्व मंत्री सत्यानंद झा से भी मिले सरमा
इससे पहले गुरुवार को हिमंता बिस्वा सरमा गुरुवार को बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद झा से मिलने पहुंचे थे. उनसे भी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन वापस लेने का आग्रह किया. बीजेपी की ओर से टिकट न दिए जाने से नाराज झा ने नाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
नाला उन 38 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान सरमा ने कहा कि वह झा से अपना नामांकन वापस लेने और चुनाव में बीजेपी की मदद करने का अनुरोध करने आए थे. उन्होंने कहा हम उन्हें टिकट नहीं दे सके. इसलिए, झा नाराज हो गए और उन्होंने घोषणा की कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.
‘समर्थकों से बात करके निर्णय लूंगा’
दूसरी तरफ बीजेपी नेता सत्यानंद झा ने कहा कि सरमा ने उनसे उस वक्त मुलाकात की, जब नामांकन वापस लेने में कुछ ही घंटे बचे थे. झा ने कहा कि मैं अब भी चुनाव मैदान में हूं. मैं अपने समर्थकों से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लूंगा.
यह भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी