Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रांची में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी आने वाले दिनों में तय करेगी कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कैसे लड़ेगी और किस स्तर पर लड़ेगी. जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार और झारखंड से सबसे ज्यादा मजदूर पलायन करते हैं. चुनाव के वक्त ऐसे लोग लौट कर वोट करने नहीं आते हैं, जिसका नुकसान हमें होता है. इसलिए वो जहां हैं, उन्हें वहीं वोट डालने की सुविधा देनी चाहिए.
बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को रांची में हुई. बैठक में पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, बिहार के विधायक प्रफुल्ल मांझी, अनिल कुमार, ज्योति देवी समेत बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
किन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है हम?
इससे पहले 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, "झारखंड में हमारी पार्टी क्या संभावना है, हम वह देख रहे हैं. हम महसूस कर रहे हैं कि हमारी पार्टी का संगठन मजबूत नहीं हैं. लेकिन, हम लोग कोशिश करेंगे, अगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय होता है कि हम चुनाव लड़ें, तो हम देखेंगे कि कहां से चुनाव लड़ सकते हैं. कोशिश रहेगी कि बिहार से सटे इलाकों की सीटों पर चुनाव लड़ें.
संतोष कुमार सुमन ने बताया कि तीन-चार महीने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में भी देश भर से कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कई प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसमें केंद्रीय बजट, झारखंड विधानसभा चुनाव, पार्टी को संगठनात्मक तौर पर कैसे मजबूत करें आदि पर विचार होगा. अगर बैठक में तय होता है कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए तो हम विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी झारखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुका है.
ये भी पढ़ें- Saryu Roy: 'मेरे विचार वही, जो...', झारखंड में JDU में शामिल हुए सरयू राय का BJP को लेकर बड़ा बयान