Jharkhand Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए मुसीबतें लेकर आए. जहां एक तरफ प्रदेश में सरकार बनाने के अरमानों पर पानी फिर गया. वहीं हरियाणा के परिणाम के बाद कांग्रेस को इंडिया गठंबधन में शामिल उसके सहयोगी दलों के कड़े रुख का भी सामना करना पड़ा. इसके बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक है या नहीं.


दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया. ऐसा दावा किया गया है कि प्रदेश में अगर कांग्रेस आप के साथ चुनाव लड़ती तो उसे फायदा होता और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती. वहीं जब परिणाम आए तो आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को आत्मविश्वासी तक बता दिया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए ये भी कह दिया कि किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए.


उद्धव ठाकरे गुट ने सुनाई थी खरी-खरी
आम आदमी पार्टी के अलावा महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना यूबीटी ने भी कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई. यही नहीं उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने हरियाणा में बीजेपी के चुनाव लड़ने की तारीफ भी की.


RJD ने दिखाई आखें
वहीं अब ताजा विवाद झारखंड में है. झारखंड में भी इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार (19 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस फैसले पर आरजेडी ने ऐतराज जताया.


आरजेडी सांसद मनोज झा ने रविवार (20 अक्टूबर) को कहा कि हमारी 18-20 सीट पर अच्छी पकड़ है और हमें 12-13 सीट से कम हमें स्वीकार नहीं हैं. उन्होंने ये बयान ऐसे समय में किया जब झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है.


ये भी पढ़ें


इंडिया गठबंधन के साथ या अकेले? झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर RJD का रुख साफ