Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. सभी प्रत्याशी बड़े जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सरयू राय भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट मांगने के लिए पहुंचे. वहीं एक सवाल के जवाब में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा था तो सीएम को हरा दिया था. इस बार मैं एक छोटे मंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में हूं, जो भ्रष्टाचार और कई अन्य आरोपों का सामना कर रहे हैं.


सरयू राय ने आगे कहा, "सरकार इन्हें बचा रही है, नहीं तो जेल में होते. ऐसे मंत्री को हराना कोई मुश्किल काम नहीं है." सरयू राय ने बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा, "इनका एक ही आधार है समर्थन का, वो यहां अल्पसंख्यक समुदाय के करीब एक लाख वोट हैं, उसी पर वे निर्भर करते हैं, अपसंख्यक वोट एकमुश्त लेते हैं और बहुसंख्यक वोटों में जात और क्षेत्र के नाम पर बंटवारा कर देते हैं, यही इनकी साजिश रही है."



साथ ही उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे कमजोर लोगों की बस्तियां बसी हुई हैं, वे उन्हें डराते हैं और पुलिस भेजते हैं, उनपर एफआईआर करवा देते हैं, उनके हितों पर चोट करते हैं. ऐसे लोग हमसे कह रहे हैं कि हमें आगे मत करिए, हमारा नारा है चुपचाप सिलेंडर छाप. 


सरयू राय ने सरकार को भी घेरा
वहीं विपक्षी पार्टी के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्पिटल बनाए गए हैं, उनकी नींव एनडीए सरकार के समय रखी गई थी, काम हो जाने के बाद भीड़ के आगे नेता बनने की कोशिश की जा रही है. इनकी रूचि बिल्डिंग बनाने में हैं. जहां इलाज की जरूरत है, वहां इलाज नहीं हो रहा है.


जदयू प्रत्याशी ने कहा कि एनजीएम की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. ये इलाज नहीं सिर्फ बिल्डिंग बनाने की बात करते हैं, बिल्डिंग भी ऐसी बनाई है कि जिसमें पानी की व्यवस्था नहीं है. चार सालों में भी अस्पताल में पानी की व्यवस्था नहीं करवाई गई ये सिर्फ लफाजी करते हैं.


यह भी पढ़ें: इरफान अंसारी के बयान पर बवाल, रो पड़ीं सीता सोरेन! कहा- 'मेरे पति जीवित नहीं इसलिए...'