Jharkhand Election 2024: ‘ऐसे लोगों को गांवों में घुसने मत दीजिए’, CM हेमंत सोरेन ने BJP पर बोला हमला
Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त करके ये (बीजेपी) सरकार बनाते हैं, जनता के समर्थन से सरकार नहीं बना पाते.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनावी प्रचार के साथ-साथ जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आज इनके पेट में दर्द हो रहा है. अब फिर ये गिद्ध आएंगे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करेंगे. ध्यान रखिएगा ऐसे लोगों को गांवों में घुसने मत दीजिए. ये लोग समाज तो बांटते ही हैं, परिवार भी तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा खरीद-फरोख्त करके ये (बीजेपी) सरकार बनाते हैं, जनता के समर्थन से सरकार नहीं बना पाते."
‘मुझे साजिश के तहत जेल में डाला’
सीएम सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, "20 साल तक बीजेपी ने दोनों हाथों से झारखंड को लूट कर खोखला बनाने का काम किया. मैंने झारखंडी अस्मिता के लिए आवाज उठाई तो मुझे साजिश के तहत बीजेपी द्वारा जेल में डाल दिया गया. आज जनता के प्यार और आशीर्वाद से मैं उनके बीच हूं. यह झारखंड है, यहां बीजेपी की किसी भी साजिश की NO ENTRY है."
समाज और परिवार को तोड़ने की सोच रखने वाले भाजपा के लोगों को गांव में घुसने नहीं देना है।
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) November 2, 2024
हेमन्त जी ने कुछ महीनों पहले भाजपा के राजनीतिक गिद्धों के बारे में सही कहा था..... pic.twitter.com/4kUsMWgmyD
कल्पना सोरेन ने भी बीजेपी को घेरा
वहीं सीएम सोरेन की पत्नी व झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने भी एक सभा के दौरान बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि ये चुनावी समय है झारखंड में बाहर से इतने सारे आदमी आ रहे हैं. केंद्र से बड़े-बड़े नेता आ रहे है अपने राज्य में कई सारे पूर्व मुख्यमंत्री हैं लेकिन ये सोच रहे है कि हेमंत सोरेन को डरा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते.
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि सरायकेला की जनता ये जानती है कि अगर हमारा मान सम्मान किसी ने बढ़ाया है तो वो तीर-धनुष ने बढ़ाया है. यहां दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना चलेगा, हेमंत सोरेन का साथ चलेगा और झारखंड की जितनी हमारी आबादी है यहां का महिला, पुरुष या बुजुर्ग हो सब झारखंड मुक्ति मोर्चा का सिपाही है.
यह भी पढ़ें: झारखंड का ऐसा गांव जहां है सिर्फ एक हिंदू घर, मुस्लिम धूमधाम से निकालते हैं काली माता की सवारी