झारखंड चुनाव में इस पार्टी ने सबसे ज्यादा उतारे प्रत्याशी, BJP, JMM और कांग्रेस को भी पछाड़ा
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के रण में बीजेपी, झामुमो, कांग्रेस, आजसू, राजद और जदयू उतरी हैंं. एक और पार्टी ने भी सबसे ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारा है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में अगले महीने विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी. प्रत्याशी उतारने के मामले में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने अन्य पार्टियों को पछाड़ दिया है. जेएलकेएम ने बीजेपी (BJP), झामुमो (JMM) और कांग्रेस (Congress) जैसी दिग्गज पार्टियों से सबसे अधिक सीटों पर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. जेएलकेएम ने 76 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
बीजेपी ने कुल 68, झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, आजसू ने 10, राष्ट्रीय जनता दल ने 7 और जनता दल यूनाइटेड ने 2 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. झारखंड में एनडीए और इंडिया गठबंधन से इतर जेएलकेएम को तीसरी राजनीतिक शक्ति के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष जयराम कुमार महतो पिछले चार वर्षों में भीड़ जुटाने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं. महतो साथियों के साथ मिलकर पिछले तीन-चार वर्षों से झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) नामक संगठन चला रहे थे.
झारखंड के चुनावी रण में जेएलकेएम
संगठन ने झारखंड में युवाओं के मुद्दे, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ियों और राज्य की स्थानीय भाषाओं पर आंदोलनों से लोगों का ध्यान खींचा. करीब तीन महीने पहले संगठन ने औपचारिक तौर पर 'झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा' नामक राजनीतिक पार्टी का रूप ले लिया. भारतीय निर्वाचन आयोग ने भी संगठन को पार्टी के तौर पर मान्यता दे दी है. चुनाव आयोग ने जेएलकेएम को कैंची चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. हालिया संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में संगठन ने राज्य की आठ सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दिया था.
लोकसभा चुनाव में उतारे थे 8 प्रत्याशी
छह सीटों पर जेएलकेएम के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने कुल मिलाकर साढ़े आठ लाख वोट हासिल किए. जयराम कुमार महतो गिरिडीह में 3 लाख 47 हजार 322 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे. इसी तरह रांची लोकसभा सीट से देवेंद्र नाथ महतो ने 1 लाख 32 हजार 647 वोट और हजारीबाग सीट पर संजय मेहता ने 1 लाख 57 हजार 977 वोट हासिल किए. इसके अलावा धनबाद, सिंहभूम और कोडरमा में संगठन के प्रत्याशी एक लाख से कम वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. विधानसभा चुनाव में पार्टी के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो एक साथ गिरिडीह जिले की डुमरी और बोकारो जिले की बेरमो सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बुधवार को जेएलकेएम ने चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर: Voter ID के बिना भी कर सकते हैं वोटिंग, जानिए कैसे करें मताधिकार का इस्तेमाल