JMM Candidates List: JMM उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, चंपाई सोरेन के खिलाफ BJP से आए इस नेता को दिया टिकट
JMM Candidates Fourth List: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें झामुमो ने दो कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है.
Jharkhand JMM Candidates List: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए दो उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की. इसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा गया है, जो 22 अक्टूबर को ही अन्य नेताओं के साथ बीजेपी छोड़कर झामुमो में शामिल हुए थे. यहां से बीजेपी ने चंपाई सोरेन को टिकट दिया है. वहीं खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा को मैदान में उतारा गया है.
इससे पहले झामुमो ने पहले 81 में से 41 सीटों पर उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए तीन लिस्ट जारी की थी. वहीं अब दो और उम्मीदवारों के साथ पार्टी ने अब तक 43 सीटों पर उम्मीदवारी की घोषणा की है. आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामपंथी दल चुनाव लड़ेंगे. राजद ने मंगलवार को छह सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
बीजेपी 68 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, आजसू पार्टी 10 सीटों पर, जदयू 2 सीटों पर और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अगर 2019 चुनाव की बात करें तो झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बीजेपी से सत्ता छीनते हुए 47 सीटें जीती थीं. 2019 में झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 30 पर जीत हासिल की थी, जबकि पांच निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रही थी
वहीं बीजेपी को 25 सीटें, झाविमो-पी को तीन, आजसू पार्टी को दो और भाकपा (माले) और एनसीपी को एक-एक सीट मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे. बता दें पहले चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई और यह 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
आगामी चुनावों में कुल 2.60 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 11.84 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. 1.13 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी), थर्ड जेंडर और 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने वाले हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.