Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. इसको लेकर झामुमो नेता मनोज पांडे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी हमारे बीच मनमुटाव दिख रहा होगा, लेकिन आज या कल तक सब सुलझ जाएगा और सब संतुष्ट होंगे. हमारे पास एक बड़ा लक्ष्य है, वो लक्ष्य बीजेपी को झारखंड से दूर रखना है. उस लक्ष्य को हम हासिल करेंगे. इसके लिए इंडिया गठबंधन के सभी नेता परिपक्व है, सभी को गठबंधन धर्म का निर्वहन करना आता है. 


‘बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है’
मनोज पांडे ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाएं अलग होती हैं, वो चाहते हैं कि उनकी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें. लेकिन, हमने बलिदान किया, इसलिए सभी को बलिदान करना होगा. मुझे लगता है हम सभी लोग कंप्रोमाइज मूड में आ जाएंगे और मिल-बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे.


उन्होंने कहा कि जब एक बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए इक्ठ्ठा हुए हैं तो सभी लोगों में त्याग की भावना होनी चाहिए. जहां त्याग होगा तो कंप्रोमाइज में कोई परेशानी नहीं होगी. हर हाल में बीजेपी को झारखंड की सत्ता से दूर रखना है इसकी प्राप्ति के लिए हम एकजुट हैं.



जनता के पैसों की लूट करना चाहता है- प्रतुल शाह
वहीं झारखंड के इंडिया गठबंधन को लेकर उपजे विवाद पर बीजेपी नेता प्रतुल शाह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बिना किसी नीति या सिद्धांत के कोई गठबंधन बनता है जो सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहता है और जनता के पैसों की लूट करना चाहता है तो ऐसी स्थितियां बार-बार बनती हैं. यहां इस बात की चर्चा नहीं हो रही है कि जनता की भलाई के लिए क्या योजनाएं लेकर आएंगे, क्या चर्चा हो रही है कि कौन कितनी सीटों पर कब्जा करेगा.


 प्रतुल शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बीच गतिरोध अभी भी जारी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन का आप फर्फ देख सकते हैं. हमने अब तक 77 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी और चार सीटों पर आज या कल में उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा और उन यहां तो अभी गठबंधन का खाका तैयार तक नहीं हुआ.


यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: ‘BJP की मदद के लिए…’, JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप