'ये सब राजनीतिक बेवकूफ लोग...', CM सोरेन की उम्र के विवाद को लेकर BJP पर भड़की JMM
Jharkhand Election 2024: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर हुए विवाद पर कहा कि क्या चुनाव में हार का अनुमान पहले से ही हो गया है इसलिए ऐसी हड़बडी में गलती हो रही है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर उठा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर हमलावर है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार किया है. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ये सारे जितने राजीतिक तौर पर बेवकूफ लोग हैं वही ये आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर हुए विवाद पर कहा, "हेमंत सोरेन पहली बार तो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पहले भी लड़े हैं नामांकन किया है चुनाव जीते हैं हारे हैं. इस बार कैसे नमांकन में गलत जानकारी भर दी गई है? क्या चुनाव में हार का अनुमान पहले से ही हो गया है इसलिए इस तरह की हड़बडी में गलती हो रही है. ये चुनाव हार रहे हैं."
VIDEO | Jharkhand elections 2024: "These allegations are being made by the political idiots..." says JMM leader Supriyo Bhattacharya on row over CM Hemant Soren's age.#JharkhandElections2024 #JharkhandAssemblyElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/W1UE8K7Va1
बता दें कि झारखंड की साहिबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट से जेएमएम के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नामांकन दाखिल करने के बाद वे विवादों में घिर गए. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि चुनावी हलफनामे में सीएम सोरेन ने अपनी उम्र बढ़ाकर बताई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि, "कभी सुना है 5 वर्षों में किसी की उम्र 7 वर्ष बढ़ने की बात. झारखंड में ऐसा हो सकता है."
वहीं असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर हुए विवाद पर जेएमएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झामुमो की पूरी पार्टी फर्जी है. हलफनामे में उनकी उम्र बढ़ जाती है. ये घुसपैठियों की सरकार है.
ये भी पढ़ें