'जरूरी नहीं कि हम...', झारखंड में BJP के साथ गठबंधन पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
Jharkhand Election 2024: चिराग पासवान ने कहा कि राज्यों में जहां हमारे नेता रामविलास पासवान का काफी असर रहा है, जनाधार रहा है. हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी वहां चुनाव लड़े.
!['जरूरी नहीं कि हम...', झारखंड में BJP के साथ गठबंधन पर चिराग पासवान का बड़ा बयान Jharkhand Assembly Election 2024 LJP Chirag Paswan on alliance with BJP ANN 'जरूरी नहीं कि हम...', झारखंड में BJP के साथ गठबंधन पर चिराग पासवान का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/5fdc72b9e68a5d68288023a2c3e33bb81727192646668304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में सियासी दलों के जोड़-तोड़ का सिलसिला जारी है. इस बीच चिराग पासवान ने झारखंड में लोजपा रामविलास अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी पार्टी एनडीए में लड़ेगी या अकेले इसका फैसला स्टेट यूनिट को लेना है.
चिराग पासवान ने आगे कहा, "राज्यों में जहां हमारे नेता रामविलास पासवान का काफी असर रहा है, जनाधार रहा है. हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव लड़े. यह गठबंधन के तहत होगा या अकेले होगा थोड़ा समय के बाद पता चलेगा, लेकिन पार्टी विस्तार मोड में है हम इसका एक्सटेंशन करना चाहते हैं."
'झारखंड में मिल रहा रेस्पॉन्स'
उन्होंने कहा, "यह वह राज्य हैं जहां पार्टी का संगठन पहले से ही काफी मजबूत है. कल हमें जिस तरह से झारखंड में रेस्पॉन्स मिला हम चाहेंगे कि हमारी पार्टी जरूर चुनाव लड़े. अलायंस को लेकर दिमाग में पिक्चर क्लियर रहनी चाहिए. राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है और पांच सीटों के अलावा कोई भी चुनाव हमने नहीं लड़ा."
'जरूरी नहीं गठबंधन के साथ लड़ें चुनाव'
चिराग पासवान ने ये भी कहा, "बिहार में 25 का चुनाव हमारी पार्टी एनडीए के साथ लड़ेगी, जो भी सीटें हमें दी जाएगी उनमें लड़ेंगे. झारखंड में हमारा जानदार है लेकिन जरूरी नहीं कि हम वहां पर गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ें. नागालैंड में भी हम अकेले चुनाव लड़ चुके हैं जहां पर कई सीटों में हम नंबर दो रहे, सीटें भी जीती, बाद में हमनें एनडीए सरकार का ही समर्थन किया."
बता दें कि इस साल के अंत में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सभी सियासी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें
कितने चरण में हो झारखंड में चुनाव? जेएमएम, बीजेपी और कांग्रेस ने EC से साफ कर दिया रुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)