Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर लगभग सहमति बन गई है. इस बीच एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. एलजेपी (रामविलास) के झारखंड प्रभारी और जमुई के सांसद अरुण भारती रांची में ही हैं और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी रांची में हैं.


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि आखिरी दौर की ये बातचीत हो रही है. कल हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी थी कि एलजेपी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. बाकी जितने घटक दल जेडीयू और आजसू को लेकर उन्होंने जानकारी साझा की थी.'' 






तमाम बातों पर अंतिम मुहर लग रही- चिराग पासवान


उन्होंने कहा, ''इन तमाम बातों पर अंतिम मुहर लग रही है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास भी कल देर रात तक ये विषय आया था. बोर्ड की सहमति के बाद पार्टी के झारखंड प्रभारी अरुण भारती इस विषय को लेकर हमारे राज्य इकाई के पास गए हैं. उनसे भी बातचीत हो रही है और गठबंधन के बाकी साथियों से भी बातचीत हो रही है.''


क्या है NDA के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला?


बता दें कि झारखंड में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक बीजेपी 68 सीट पर, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10, जेडीयू दो और LJP (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को इस संबंध में जानकारी शेयर की थी. इस दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सीट बंटवारे की व्यवस्था को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है.


बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषण हो गई है. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो फेज में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे. वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


JMM-कांग्रेस में तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव, जानें डिटेल